Edited By Swati Sharma, Updated: 22 May, 2025 04:40 PM

Motihari Crime News: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि डुमरवाना गांव निवासी उमेश प्रसाद का...
Motihari Crime News: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि डुमरवाना गांव निवासी उमेश प्रसाद का पुत्र पवन कुमार बुधवार की रात अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था। इस दौरान कोठी बाजार के समीप कुछ अपराधियों ने उसे घेर लिया और लूट का प्रयास करने लगे। पवन ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद अपराधी उसका मोबाइल फोन और रुपए लूटकर फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से पवन, अस्पताल पहुंचा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।