बिहार के पटना में फिर हुई गोलीबारी की घटना! बाइक सवार 3 बदमाशों ने शख्स को गोली मारकर किया घायल...इलाके में दहशत

Edited By Swati Sharma, Updated: 27 May, 2025 11:30 AM

another firing incident happened in patna bihar

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में गोलीबारी की एक और घटना में सोमवार को मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात लोगों ने जगनपुरा इलाके में एक व्यक्ति को गोली मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पीड़ित की पहचान चंद्र प्रकाश के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक...

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में गोलीबारी की एक और घटना में सोमवार को मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात लोगों ने जगनपुरा इलाके में एक व्यक्ति को गोली मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पीड़ित की पहचान चंद्र प्रकाश के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक (पटना शहर पूर्व) के. रामदास ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जगनपुरा इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे एक व्यक्ति को गोली मार दी। हमलावर मौके से भागने में सफल रहे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।" उन्होंने कहा, "गोली लगने से घायल व्यक्ति को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।"

संदिग्धों की तलाश जारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला दर्ज कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है। बता दें कि शनिवार शाम बोरिंग कैनाल रोड इलाके में पार्किंग विवाद को लेकर एक एसयूवी वाहन में सवार लोगों ने हवा में कई गोलियां चलाई, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। घटना के बाद रविवार को छह पुलिसकर्मियों को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। संयोग से, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) पंकज दराद भी घटना के समय पास में ही मौजूद थे। वह एक बैठक से लौट रहे थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!