दरभंगा में युवक की निर्मम हत्या, तालाब किनारे मिला गर्दन कटा शव, इलाके में फैली सनसनी

Edited By Ramanjot, Updated: 26 May, 2025 04:51 PM

in darbhanga a youth was brutally murdered by slitting his throat

पुलिस अधीक्षक ( नगर)अशोक कुमार ने बताया कि तकनीकी और विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम के साथ हत्या के साक्ष्य को तलाशा जा रहा है। घटना स्थल से कुछ खाने-पीने के सामान को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक मो. गुलजार सिमरी थाना क्षेत्र के...

Darbhanga News: बिहार में दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर आंकोपुर गांव में मनका तालाब के किनारे से एक युवक का गर्दन कटा हुआ शव बरामद किया गया है। 

घटना स्थल से कुछ खाने-पीने का सामान भी जब्त
पुलिस अधीक्षक ( नगर)अशोक कुमार ने बताया कि तकनीकी और विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम के साथ हत्या के साक्ष्य को तलाशा जा रहा है। घटना स्थल से कुछ खाने-पीने के सामान को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक मो. गुलजार सिमरी थाना क्षेत्र के बस्तवाड़ा गांव निवासी मो. मुन्ना का पुत्र है। फिलहाल वह अपने ननिहाल लहेरियासराय थाना क्षेत्र के महाराजगंज मुहल्ला में किराए के मकान में रहकर भवन निर्माण कार्य में देहाड़ी मजदूरी करता था। तेजधार हथियार से गर्दन काटकर गुलजार की निर्मम हत्या करने के पीछे का कारण पुलिस तलाश रही है। 

नशे का आदि था गुलजार
घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है। कुछ साक्ष्य को सुरक्षित किया गया है। बहुत जल्द पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। गुलजार नशा का आदि था। वह कुछ दोस्तों के साथ आंकोपुर स्थित तालाब के किनारे आया था। ऐसी स्थिति में पुलिस उसके दोस्तों की खोज कर रही है। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Punjab Kings

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!