Weather Bihar: बिहार में ठंड और कोहरे का कहर; कई जिलों में स्कूल बंद, यातायात ठप, राहत की कोई उम्मीद नहीं!

Edited By Ramanjot, Updated: 23 Dec, 2025 06:52 AM

cold wave tightens grip in bihar dense fog continues

बिहार में दिसंबर की शुरुआत के साथ ही मौसम ने अपना सख्त रुख दिखाना शुरू कर दिया है। हिमालयी क्षेत्र से लगातार आ रही ठंडी पछुआ हवाओं और कमजोर धूप के कारण राज्य के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

Aaj Ka Mausam: बिहार में दिसंबर की शुरुआत के साथ ही मौसम ने अपना सख्त रुख दिखाना शुरू कर दिया है। हिमालयी क्षेत्र से लगातार आ रही ठंडी पछुआ हवाओं और कमजोर धूप के कारण राज्य के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

घने कोहरे का असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी साफ नजर आ रहा है। दृश्यता कम होने के कारण कई जगहों पर ट्रेनों और बसों की रफ्तार धीमी हो गई है, वहीं फ्लाइट ऑपरेशन भी प्रभावित हो रहे हैं। मौसम के इस बिगड़ते मिजाज को देखते हुए प्रशासन ने कई जिलों में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।

आज का मौसम: 23 दिसंबर को भी नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग की मानें तो 23 दिसंबर को भी बिहार के लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार बेहद कम हैं। उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य बिहार के जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा और कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रह सकती है। वहीं दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार के कई हिस्सों में भी ठंड का असर तेज रहने की संभावना है।

सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहने का अनुमान है, जिससे आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

ठंड के चलते कई जिलों में स्कूल बंद

लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है। शिवहर जिले में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 23 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

इसके अलावा पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, बक्सर, अररिया, सीतामढ़ी समेत कई जिलों में शीतलहर और कोल्ड डे को देखते हुए 24 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

आने वाले दिनों में और गिरेगा तापमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है। न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। तापमान गिरने के साथ ही रात की ठंड और ज्यादा चुभने वाली होगी। लोगों को सुबह-शाम बेवजह बाहर निकलने से बचने और गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!