Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Aug, 2023 12:09 PM

राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 15 अगस्त के दिन झंडोतोलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडोतोलन करेंगे। वहीं, 15 अगस्त के दिन कैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम होगा और वह कैसे झंडा उत्तोलन करेंगे? इसकी तैयारी...
पटनाः राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 15 अगस्त के दिन झंडोतोलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडोतोलन करेंगे। वहीं, 15 अगस्त के दिन कैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम होगा और वह कैसे झंडा उत्तोलन करेंगे? इसकी तैयारी को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा समेत कई वरीय अधिकारियों ने गांधी मैदान में रविवार को फाइनल परेड का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।

बता दें कि गांधी मैदान में रविवार को फाइनल रिहर्सल किया गया। इस दौरान पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने परेड की सलामी ली। इस बार 16 टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी। प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है। आज यहां पूर्वाभ्यास किया गया है। जिसमें परेड की सभी टुकड़ियां इसके साथ ही विभाग की झांकियां का भी पूर्वाभ्यास किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि दर्शकों के लिए इस बार विशेष रूप से व्यवस्था की गई है। आम लोगों के लिए भी इस बार गेट खुला रहेगा और आमजन भी इसे देख सकेंगे।

गौरतलब हो कि स्वतंत्रता दिवस समारोह काे लेकर 15 अगस्त को गांधी मैदान और इसके आसपास के इलाके के कई रूटों पर ट्रैफिक में बदलाव किया गया है।
