Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Sep, 2023 11:36 AM

दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के द्वारा सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान को लेकर कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है। सनातन धर्म का अपमान...
बक्सर: दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के द्वारा सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान को लेकर कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है। सनातन धर्म का अपमान हिंदुस्तान कभी नहीं सहेगा। उन्होंने कहा कि औरंगज़ेब और बाबर की तरह ये लोग निश्चित तौर पर वही करना चाहते है, जो वो सनातन धर्म को तोड़ मरोड़ कर समाप्त नहीं कर पाए।
'जिनको अपने पूर्वजों का नाम तक नहीं पता वो...'
दरअसल, 'मेरा माटी मेरा देश' अभियान कार्यक्रम के तहत अश्विनी कुमार चौबे बक्सर पहुंचे थे। जहां उन्होंने डुमरांव स्थित शहीद पार्क में पहुंचकर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए महागठबंधन द्वारा सनातन धर्म पर किए जा रहे बयानबाजी को लेकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि ऐसे नाकाम लोगों को नक्कारखाने जनता भेजने जा रही है। जिनको अपने पूर्वजों का नाम तक नहीं पता वो सनातन के बारे में क्या जानते है।

'राहुल तो नकली जनेव पहनते है'
वहीं लालू यादव और राहुल गांधी के द्वारा सावन में मटन खाने को लेकर चौबे ने कहा कि लालू किडनी डैमेज है, फिर भी मटन खा रहे हैं। राहुल तो नकली जनेव पहनते है, इनमे संस्कार और संस्कृती तो है ही नहीं। ये तो सनातनी लोगों के अंदर पाया जाता है। ये लोग इटालियन माता को खुश करना चाहते हैं। वहीं उन्होंने जदयू विधायक गोपाल मंडल द्वारा राहुल गांधी को पीएम पद के लिए अयोग्य और लालू यादव के सठिया जाने वाले बयान पर कहा कि ये चुनाव आते आते कोई नेपाल तो कोई बंगाल की खाड़ी में समा जाएगा।