Edited By Harman, Updated: 30 Apr, 2025 10:49 AM

बिहार में रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत हो गयी। पुलिस को सूचना मिली थी कि रेनू ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है, जबकि उसके मायके के लोग जब मौके पर पहुंचे तो उनलोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर...
Rohtas Crime News: बिहार में रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत हो गयी। वहीं इस दर्दनाक घटना से महिला के मायके वाले एक गहरा सदमे में है।
सात साल पहले हुई थी शादी
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात सिकरिया गांव निवासी बलराम रजक की पत्नी रेनू कुमारी (26) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। सात साल पूर्व रेनू की शादी बलराम रजक से हुई थी। सूचना मिली थी कि रेनू ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है, जबकि उसके मायके के लोग जब मौके पर पहुंचे तो उनलोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगा दिया है।
परिजन बोले- दामाद ने बेटी की मौत की खबर नहीं दी
सूत्रों ने बताया कि रेणु कुमारी का मायका कैमूर जिला के सोनहन थाना के कर्मा गांव में था। उनके पिता का कहना है कि घटना के काफी देर के बाद उन्हें सूचना दी गई। दूर के एक रिश्तेदार ने उन्हें सूचना दी, जबकि उनके दामाद ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी। शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।