Edited By Ramanjot, Updated: 28 Nov, 2025 03:55 PM

Dhunu MMS Video Viral: सोशल मीडिया पर किसका कौन सा वीडियो कब वायरल हो जाए, यह कोई नहीं जानता। ऐसे में अब असम की लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धुनु (Dhunu) इन दिनों एक कथित वायरल वीडियो ( Dhunu Viral Video) विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले...
Dhunu MMS Video Viral: सोशल मीडिया पर किसका कौन सा वीडियो कब वायरल हो जाए, यह कोई नहीं जानता। ऐसे में अब असम की लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धुनु (Dhunu) इन दिनों एक कथित वायरल वीडियो ( Dhunu Viral Video) विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ हफ्तों में सोशल मीडिया पर लगातार उभरते विवाद काजल कुमारी, सोफिक SK के बाद अब धुनु को लेकर कई तरह के दावे और अफवाहें तेजी से फैल रही हैं। तीन वायरल विवादों ने सोशल मीडिया को हिला दिया है। हालांकि, इस मामले में अब तक किसी आधिकारिक स्रोत ने कोई पुष्टि नहीं की है, फिर भी इंटरनेट पर चर्चाओं का दौर लगातार जारी है।
सोशल मीडिया पर क्या है दावा?
कई पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि धुनु का किसी टीचर के साथ कथित MMS सामने आया है। कुछ यूजर्स ने यह तक लिखा कि कथित मामले के बाद शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया और उसकी शादी धुनु से करा दी गई है। लेकिन स्थानीय यूजर्स और उपलब्ध रिपोर्ट्स बताते हैं कि वह शिक्षक पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं- यानी इंटरनेट पर चल रही जानकारियों में काफी विरोधाभास है। इन सभी दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, न ही पंजाब केसरी पुष्टि करता है।
विवाद बढ़ते ही धुनु ने डिएक्टिवेट किए सोशल मीडिया अकाउंट
जैसे ही विवाद तूल पकड़ने लगा, धुनु ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स डिएक्टिवेट कर दिए। इसके बावजूद उनके पुराने वीडियो, रील्स और क्लिप्स इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रहे हैं, जिन्हें यूजर्स तेजी से शेयर कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं: ‘देश के युवा नौकरी से ज्यादा लिंक मांग रहे हैं’
इस विवाद के बीच एक यूजर की टिप्पणी “देश के युवा नौकरी से ज्यादा लिंक मांग रहे हैं”