बिहार में इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश, 6 ठग अरेस्‍ट; गिरोह का निकला पाकिस्तानी कनेक्शन

Edited By Harman, Updated: 20 Apr, 2025 08:31 AM

international cyber fraud gang busted in bihar 6 thugs arrested

बिहार की पूर्वी चंपारण जिला पुलिस ने पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सिसवा बाजार से साइबर गिरोह के छह ठगों को गिरफ्तार किया है।

Motihari Cyber ​​Crime: बिहार की पूर्वी चंपारण जिला पुलिस ने पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सिसवा बाजार से साइबर गिरोह के छह ठगों को गिरफ्तार किया है।       

साइबर ठगों ने करोड़ों रुपये की ठगी को दिया अंजाम

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से मिले पासबुक से अबतक करोड़ों रुपये की ठगी किये जाने के सबूत मिले हैं। ठगी के पैसों को यह गिरोह क्रिप्टो कैरेंसी खरीद कर डॉलर में तब्दील करता था। उन्होंने बताया कि यह गिरोह बिमेन एप के जरिये यूएसडीटी में बदलकर क्राप्ट ट्रेडिंग करता था। इनकी गिरफ्तारी से एक बड़े अंतररष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस गिरोह का सरगना नेपाल में रहकर पाकिस्तानी सिम से साइबर अपराध का नेटवर्क चला रहा था।  

पाकिस्तानी सिम का किया जाता इस्तेमाल

 पुलिस सूत्रों के मुताबिक नेपाली नागरिक इब्राहिम द्वारा पाकिस्तानी सिम का इस्तेमाल कर पूर्वी चंपारण में साइबर क्राइम का नेटवर्क चलाया जा रहा था। छह महीने पूर्व अभिमन्यु उर्फ लालू और कय्यूम का जुड़ाव इब्राहिम से हुआ। धंधे की चमक को देख उसके साथ गांव के और लड़के जुड़ गए। छह माह पहले लालू , दारू पीने के लिए नेपाल गया था। इसी दौरान एक होटल में उसकी मुलाकात इब्राहिम से हुई थी, उसने ही साइबर ठगी का मामला लालू को समझाया।  गिरोह के सक्रिय एजेंट भारतीय लोगों के बैंक खाते उपलब्ध कराते थे। बैंक खाता का जुगाड़ करने वाले लड़के को दो हजार रुपये प्रति खाता दिया जाता था जबकि खाताधारक से उसका खाता खुलवाने के बाद केवाईसी करा कर मोबाइल नंबर पासबुक और एटीएम कार्ड सहित खाता से जुड़े सभी दस्तावेज अपने पास रख लेते थे। इसके एवज में उन्हें पांच हजार रुपये महीना देते थे। पैसा जैसे ही खाते में अपडेट होता था, उसे निकलवाने के लिए एक लड़का अलग से था, जो कि एटीएम से पैसा निकालने का एक हजार रुपये लेता था। फिर एटीएम से पैसा निकाल लिए जाने के बाद लालू और कय्यूम उस पैसे को नेपाल में इब्राहिम के पास पहुंचाते थे। बदले में उन्हें कुल राशि का पांच प्रतिशत हिस्सा मिलता था।        

पुलिस ने इन साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस अंतररष्ट्रीय ठगी के खेल में पहाड़पुर थाना के सिसवा बाजार निवासी अभिमन्यु कुमार उफर् लालू, कय्यूम अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी, शहजाद आलम, सरवर सुलतान और मनव्वर आलम को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 10 स्मार्ट फोन, एक की-पैड फोन, आठ एटीएम कार्ड, 19 सिमकार्ड, विभिन्न बैंकों के 15 पासबुक एवं 66 हजार चार सौ रुपये नकद बरामद किये गयो हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!