Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Dec, 2024 01:13 PM
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शनिवार को कहा कि सैनिकों और उनके परिजनों की मदद करना हमारा नैतिक दायित्व है। आर्लेकर को शनिवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविन्द कुमार चौधरी एवं सैनिक कल्याण निदेशालय...
पटना: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शनिवार को कहा कि सैनिकों और उनके परिजनों की मदद करना हमारा नैतिक दायित्व है। आर्लेकर को शनिवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविन्द कुमार चौधरी एवं सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मृगेन्द्र कुमार ने राजभवन आकर ‘फ्लैग' लगाया। इस अवसर पर राज्यपाल ने सैनिकों के कल्याण के लिए ‘बिहार स्टेट एक्स सर्विसमेन बेनेवोलेंट फंड' में अंशदान किया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर भारत की सशस्त्र सेना के सभी पदाधिकारियों एवं जवानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने देश के वीर सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि वे अपने प्राणों की बाजी लगाकर हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं। उन्होंने बिहारवासियों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर ‘बिहार स्टेट एक्स सर्विसमेन बेनेवोलेंट फंड' में उदारतापूर्वक अंशदान करने की अपील करते हुए कहा कि सैनिकों और उनके परिजनों की मदद करना हमारा नैतिक दायित्व है तथा हमारा यह अंशदान राष्ट्र के प्रति हमारी निष्ठा और देशभक्ति का परिचायक है।
इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंग्थू, गृह विभाग, सैनिक कल्याण निदेशालय एवं राजभवन के पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।