वनवासी कल्याण आश्रम के शिष्टमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, बिहार में जनजातियों की समस्याओं से कराया अवगत

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Dec, 2024 11:26 AM

the delegation of vanvasi kalyan ashram met the governor

शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों ने बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे जनजातियों की शिक्षा, पेयजल, बिजली, जमीन आदि से संबंधित समस्याओं के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी। उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों में इसाई मिशनरियों की गतिविधियों के बारे में भी...

पटना: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत संगठन मंत्री नीतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में 12 सदस्यीय शिष्टमंडल ने राजभवन में मुलाकात की तथा उन्हें बिहार में जनजातियों की समस्याओं से अवगत कराया। 

शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों ने बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे जनजातियों की शिक्षा, पेयजल, बिजली, जमीन आदि से संबंधित समस्याओं के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी। उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों में इसाई मिशनरियों की गतिविधियों के बारे में भी बताया। उन्होंने आदिवासियों की लोक संस्कृति को संरक्षित किए जाने की आवश्यकता भी बताई। 

शिष्टमंडल के सदस्यों ने राज्यपाल आर्लेकर को रोहतासगढ़ किले के विशेषताओं से अवगत कराते हुए कहा कि यह जनजातियों की श्रद्धा का स्थल है और इसे विकसित करने की जरूरत है।राज्यपाल ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!