Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Sep, 2023 02:32 PM

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदय निधि के बयानों को लेकर राजनीतिक हलकों में बवाल मचा हुआ है। वहीं, इसी कड़ी में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एमके स्टालिन के पुत्र उदय निधि पर जोरदार हमला बोला और कहा कि जो काम...
पटनाः तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदय निधि के बयानों को लेकर राजनीतिक हलकों में बवाल मचा हुआ है। वहीं, इसी कड़ी में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एमके स्टालिन के पुत्र उदय निधि पर जोरदार हमला बोला और कहा कि जो काम हिंदुस्तान में औरंगजेब और अलाउद्दीन खिलजी नहीं कर सका, उस काम को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, उदय निधि और उनके पिता स्टालिन करने में लगे हुए हैं। लेकिन इससे सनातन धर्म समाप्त नहीं होगा।
संजय जायसवाल ने कहा कि जिस तरह से उदय निधि का बयान आया है, वह सही नहीं है। इसके अलावा उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी प्रहार किया और कहा कि यह गठबंधन केवल बहुसंख्यक लोगों को नीचा दिखाने के लिए बना हैं, लेकिन इसका फायदा इनको नहीं होने वाला है। बताते चले कि एक कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदय निधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया बीमारियों से की है, जिसको लेकर राजनीति गलियारों में तल्खी जारी है।
गौरतलब हो कि उदयनिधि ने कहा कि मच्छर, डेंगू, फीवर, मलेरिया और कोरोना ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका केवल विरोध नहीं किया जा सकता, बल्कि उन्हें खत्म करना जरूरी होता है।