Edited By Ramanjot, Updated: 02 May, 2025 03:47 PM
#katihar #tejaswiyadav #dandkhora #hasanganj #tarkishorprasad #policekadar #katiharpolice
कटिहार के डंडखोरा थाने के नवादा गांव में पुलिस की कार्रवाई से लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं। दरअसल पिछले दिनों डंडखोरा थाने पर लोगों ने हमला...
कटिहार: कटिहार के डंडखोरा थाने के नवादा गांव में पुलिस की कार्रवाई से लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं। दरअसल पिछले दिनों डंडखोरा थाने पर लोगों ने हमला किया था। इस कांड में आरोपी रायपुर के मुखिया आलोक चौहान के घर पर पुलिस ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी के घर तलाशी के दौरान तोड़फोड़ भी की है। वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने गांव के लोगों से मुलाकात की है। तारकिशोर प्रसाद ने गांव के लोगों की बात गंभीरता से सुनी। उन्होंने कहा कि गांव का नजारा बहुत ही विभत्स है.....