Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Sep, 2023 05:21 PM

राष्ट्रीय लोक जनता दल (Rashtriya Lok Janata Dal) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने केंद्र सरकार के 'वन नेशन वन इलेक्शन' का समर्थन करते हुए कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन होनी चाहिए। क्योंकि चुनाव होने पर प्रशासनिक भाग दौड़ और उसके बल का...
पटनाः राष्ट्रीय लोक जनता दल (Rashtriya Lok Janata Dal) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने केंद्र सरकार के 'वन नेशन वन इलेक्शन' का समर्थन करते हुए कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन होनी चाहिए। क्योंकि चुनाव होने पर प्रशासनिक भाग दौड़ और उसके बल का इस्तेमाल होता हैं। इससे थोड़ा राहत मिल सकती है।
'इन बैठकों से कुछ फायदा होने वाला नहीं'
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर एक तरह से 'एक देश एक चुनाव' की बात होती है तो इससे पैसों की बर्बादी बचेगी। जब नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा थे तो वह 'एक देश एक चुनाव' का समर्थन करते रहे हैं, लेकिन अब वो एनडीए का पार्ट नहीं है। अब वो अपना स्टैंड बदल रहे हैं तो इसका क्या मतलब है? विपक्षी एकता की बैठक को लेकर कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री के मुद्दे को लेकर जिस तरह से बैठकर चल रही है, इन बैठकों से कुछ फायदा होने वाला नहीं है। इसमें किसी एक को यह लोग खुद नहीं चुन पा रहे हैं।
'JDU अब डूबने की कगार पर'
वहीं, सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी JDU अब डूबने की कगार पर है। उनकी पार्टी बिहार से ही सिर्फ जानी जाती है, बाहर इनका कोई अस्तित्व नहीं हैं। ऐसे में नीतीश कुमार को कोई बड़ा पद मिलने की चर्चा भी बेबुनियाद है। 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से एक बार जीतकर प्रधानमंत्री बनेंगे।