Edited By Nitika, Updated: 28 Sep, 2022 01:09 PM

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ जगदानंद सिंह, मीसा भारती सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
नई दिल्ली/पटनाः राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ जगदानंद सिंह, मीसा भारती सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

लालू यादव ने RSS पर जमकर साधा निशाना
वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद यादव ने आरएसएस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि PFI पर जांच हो रही है। PFI की तरह जितने भी संगठन हैं, सभी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, जिसमें RSS भी शामिल है। सभी पर प्रतिबंध लगाया जाए.... सबसे पहले RSS को बैन करिए, ये उससे भी बदतर संगठन है।