Edited By Swati Sharma, Updated: 09 May, 2025 02:38 PM

India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बड़ा बयान दिया है। राजद नेता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने कहा, "पाकिस्तान ने कल जिस तरह से हमले करने का दुस्साहस किया है, उसका परिणाम पाकिस्तान...
India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बड़ा बयान दिया है। राजद नेता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने कहा, "पाकिस्तान ने कल जिस तरह से हमले करने का दुस्साहस किया है, उसका परिणाम पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा। ये देश हिंसा में विश्वास नहीं करता। ये अहिंसा में विश्वास करता है लेकिन भारत की ओर कोई बुरी नजर से देखेगा तो उसे करारा जवाब देने के लिए सेना तैयार बैठी है।"
मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "पाकिस्तान आतंकवादियों का संरक्षक है अब दुनिया भारत के साथ खड़ी है। पूरा दुनिया चाहता है कि भारत पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों को जड़ से समाप्त करें और यही सही समय है। अब पाकिस्तान को उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।" बता दें कि बुधवार की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पीओके में नौ स्थानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। वहीं, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम स्थिति पर है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट को मार गिराया है।
इधर, JDU नेता के.सी. त्यागी (K.C. Tyagi) ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान के प्रत्येक हमले का जवाब दे रही है और उनके मंसूबो को ध्वस्त कर रही है। इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है... इंडियन एयर डिफेंस की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।