Edited By Nitika, Updated: 28 Aug, 2023 11:41 AM

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रथ पर सवार होकर अपने आवास से निकलकर पटना के कच्ची दरगाह पहुंचे, जहां से उन्होंने स्टीमर पर सवार होकर गंगा नदी में राघोपुर इलाके का दौरा किया।
वैशालीः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रथ पर सवार होकर अपने आवास से निकलकर पटना के कच्ची दरगाह पहुंचे, जहां से उन्होंने स्टीमर पर सवार होकर गंगा नदी में राघोपुर इलाके का दौरा किया।

दरअसल, लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद बिहार में लगातार लालू प्रसाद यादव भ्रमणशील है, जिसको लेकर विपक्षी पार्टियों में खलबली का माहौल बन गया है। लालू प्रसाद यादव ने बिदुपुर से लेकर पटना कच्ची दरगाह के बीच बना रहे निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल का निरीक्षण किया। बताया गया है कि लालू प्रसाद यादव लंबे समय के बाद राघोपुर पहुंचे थे।

बता दें कि राघोपुर विधानसभा सीट हाई प्रोफाइल सीटों में रही है। करीब डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से इस सीट पर लालू यादव और उनके परिवार का दबदबा रहा है। राघोपुर सीट से पहली बार 1995 में लालू यादव ने किस्मत आजमाया था। उनके लिए तत्कालीन सीटिंग विधायक उदय नारायण राय ने सीट छोड़ी थी। उसके बाद वहां से लालू यादव दो बार 1995 और 2000 में विधायक चुने गए, जिसके बाद वे मुख्यमंत्री बने और साल 2005 में उनकी सियासी विरासत पत्नी राबड़ी देवी ने संभाली लेकिन 2010 के चुनाव में राबड़ी देवी को जदयू के सतीश यादव से मुंह की खानी पड़ी थी।

2015 में जब लालू यादव और नीतीश कुमार का गठबंधन हुआ तब से राघोपुर सीट से लालू यादव के छोटे लाल तेजस्वी यादव चुनाव जीतकर दूसरी बार विधायक बने है, जो फिलहाल बिहार के डिप्टी सीएम है।