आरा के तनिष्क शोरूम में करोड़ों की लूट, मचा हड़कंप।।Tanishq Showroom Robbery in Arrah

Edited By Harman, Updated: 10 Mar, 2025 02:33 PM

crores of rupees looted from tanishq showroom in arrah bihar news

बिहार के आरा में आज यानी सोमवार को तनिष्क आभूषण शोरूम में लगभग करोड़ों के लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। इस लूट की घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।

Tanishq Showroom Robbery in Arrah: बिहार के आरा में आज यानी सोमवार को तनिष्क आभूषण शोरूम में लगभग करोड़ों के लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। इस लूट की घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। 

हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम ।।Tanishq Showroom Robbery in Arrah

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला भोजपुर जिले के आरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शीश महल चौक का है। लूट के बाद आरा तनिष्क शोरूम के कर्मचारियों ने बताया कि 8 से 9 की संख्या में हथियारबंद अपराधी शोरूम में घुसने के बाद सब कर्मचारियों के ऊपर पिस्टल तान दी। शोरूम के अंदर रखे सोने-चांदी-हीरे के सभी जेवरात को अपने बैगों में भर कर भाग निकल गए। अपराधियों द्वारा आभूषण शोरूम में कार्यरत एक गार्ड का राइफल भी छीन लिया गया है।  

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को जैसे ही इस लूट की सूचना मिली पुलिस फौरन मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुड़ गई है। वहीं इस आभूषण शोरूम में लूट की बड़ी घटना के बाद मौके पर भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज भी पहुंच गए है। जहां उन्होंने बताया कि शीश महल चौक के समीप तनिष्क शोरूम में एक लूट की घटना घटी है। हालांकि यह आकलन अभी नहीं लगाया जा सकता की लूट कितने की हुई है। फिलहाल लुट कितने की हुई है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। वही आभूषण शोरूम में लूट के बाद आसपास के दुकानदारों में आक्रोश है।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!