दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए LNMU को बनाया गया नोडल विश्वविद्यालय

Edited By Ramanjot, Updated: 25 Feb, 2025 05:35 PM

lnmu was made the nodal university

कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को लगातार छठी बार यह महती दायित्व प्रदान करने के लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह गौरव की बात है कि 2020 ईस्वी से लगातार राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश...

Darbhanga News: बिहार के प्रतिष्ठित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) दरभंगा को राज्य स्तरीय दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए नोडल विश्वविद्यालय (Nodal Universities) बनाया गया है। राजभवन पटना द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति को संबोधित इस आशय का पत्र प्राप्त हुआ है।

कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को लगातार छठी बार यह महती दायित्व प्रदान करने के लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह गौरव की बात है कि 2020 ईस्वी से लगातार राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा यह विश्वविद्यालय सफलता पूर्वक आयोजित कर रहा है। इसबार भी राजभवन के दिशा निर्देश और नियम के अनुरूप नामांकन संबंधी संपूर्ण प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 2024 में लगभग शत-प्रतिशत नामांकन हुआ।

विश्वविद्यालय का प्रयास रहेगा कि यह मानक कायम रहे। बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को नोडल विश्वविद्यालय बनाये जाने पर अध्यक्ष छात्र कल्याण सह पूर्व राज्य नोडल पदाधिकारी सीईटी बीएड प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता, निदेशक दूरस्थ शिक्षा निदेशालय प्रोफेसर हरे कृष्ण सिंह, वित्तीय परामर्शी इन्द्र कुमार, कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित, आइक्यूए सी निदेशक डॉ. मो ज्या हैदर, वित्त पदाधिकारी जानकी रमण निधि आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए राजभवन के प्रति आभार जताया है। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!