Edited By Ramanjot, Updated: 19 Apr, 2025 10:16 PM

बिहार के बेगूसराय जिले में शनिवार को बड़ा रेल हादसा टल गया, जब एक चलती ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई। यह घटना तिलरथ से जमालपुर जा रही ट्रेन में हुई। ट्रेन जैसे ही धनौली और फुलवरिया स्टेशन के बीच पहुंची, इंजन से धुआं उठने लगा।
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में शनिवार को बड़ा रेल हादसा टल गया, जब एक चलती ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई। यह घटना तिलरथ से जमालपुर जा रही ट्रेन में हुई। ट्रेन जैसे ही धनौली और फुलवरिया स्टेशन के बीच पहुंची, इंजन से धुआं उठने लगा।
समय रहते लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक
धुएं को देखकर लोको पायलट ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझा और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। साथ ही, नजदीकी स्टेशन को भी सूचना दे दी गई। समय पर मिली जानकारी और त्वरित निर्णय से कई यात्रियों की जान बच गई।
यात्रियों में मची अफरा-तफरी
जैसे ही यात्रियों को इंजन में आग लगने की भनक लगी, लोग घबराहट में ट्रेन से उतरने और कूदने लगे। कई यात्री घबराहट में दूसरे ट्रैक पर पहुंच गए, जहां से उस समय इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी।
दूसरे ट्रेन के पायलट की सूझबूझ से टली त्रासदी
दूसरे ट्रैक पर मौजूद ट्रेन के पायलट ने ट्रैक पर दौड़ते लोगों को देख तुरंत ब्रेक लगा दिए। अगर वह ट्रेन नहीं रुकती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। यह दोनों पायलटों की सतर्कता का नतीजा था कि एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई।
आधे घंटे में बुझी इंजन की आग
रेलवे के मुताबिक यह घटना ‘डेबू ट्रेन’ में हुई थी। आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। करीब दो घंटे तक इलाके में अफरा-तफरी बनी रही।
वैकल्पिक इंजन से फिर चली ट्रेन
अधिकारियों ने बताया कि बाद में ट्रेन के लिए एक वैकल्पिक इंजन भेजा गया, जिसके बाद यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना किया गया। रेलवे की ओर से मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।