Edited By Swati Sharma, Updated: 28 Nov, 2023 01:45 PM

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हिंदू विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने जिस प्रकार से हिंदुओं के जितने पर्व थे, उन सभी त्योहारों की छुट्टियों को रद्द कर दिया और...
पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हिंदू विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने जिस प्रकार से हिंदुओं के जितने पर्व थे, उन सभी त्योहारों की छुट्टियों को रद्द कर दिया और मुसलमानों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। इससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिकता हिंदू विरोधी है।
मोदी ने इस आदेश को बताया तुगलकी फरमान
सुशील मोदी ने कहा कि सेकुलर स्टेट होने के बावजूद शिक्षा विभाग ने मुस्लिम बहुल इलाकों और उर्दू स्कूलों में रविवार के बजाए शुक्रवार को छुट्टी देने का फरमान जारी किया है, जो बिल्कुल अनुचित हैं। उन्होंने इस आदेश को शिक्षा विभाग का तुगलकी फरमान बताया। सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि नीतीश कुमार हिंदुओं को जातियों में बांटकर वोट लेना चाहते हैं और मुसलमान को खुश करके वोट लेना चाहते हैं, लेकिन भाजपा इसके लिए चुप नहीं बैठेगी।
"सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी भाजपा"
मोदी ने कहा कि इसको लेकर भाजपा सड़क पर उतरेगी और सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग ने 2024 उर्दू और हिंदी विद्यालयों में अवकाश की सूची जारी कर दी है। शिक्षा विभाग ने इस सूची में हिंदी भाषी विद्यालय और उर्दू भाषा विद्यालय के अलग-अलग अवकाश की सूची जारी की है। लिस्ट के अनुसार शिक्षा विभाग ने 2024 में ईद और बकरीद की छुट्टी बढ़ा दी है। ईद और बकरीद पर पहले दो दिनों की छुट्टी होती थी। वहीं, स्कूलों में छुट्टी का कैलेंडर जारी किए जाने के बाद सियासत तेज हो गई है।