Edited By Ramanjot, Updated: 29 Apr, 2025 04:50 PM

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र का है, जहां बीते 26 अप्रैल को मकई के खेत से एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ था। वहीं सोमवार की शाम पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने इस वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मृतक की बहू का एक युवक से अवैध...
Bihar Crime: बिहार के किशनगंज में एक सुसर को बहू के अवैध संबंध का विरोध करना भारी पड़ गया। दरअसल, बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र का है, जहां बीते 26 अप्रैल को मकई के खेत से एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ था। वहीं सोमवार की शाम पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने इस वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मृतक की बहू का एक युवक से अवैध संबंध था। मृतक ने कई बार इसका विरोध किया, लेकिव वह नहीं मानी। इसके बाद उन्होंने कहा कि बहू को चेतावनी दी कि अगर अवैध संबंध नहीं खत्म नहीं किए तो वह अपनी सारी जमीन अपनी बेटी के नाम कर देंगे।
बस इसी बात के नाराज होकर बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर को मारने की साजिश चल डाली। इसके लिए प्रेमी चांद ने मृतक को अपनी दुकान पर बुलाकर पहले शराब पिलाई, फिर उन्हें मकई के खेत में ले जाकर धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद दोनों ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है।