Edited By Harman, Updated: 10 May, 2025 12:58 PM

बिहार के दरभंगा में तीन युवकों ने एक महिला डांसर के साथ छेड़खानी और मारपीट की। वहीं महिला डांसर ने भी अपना बचाव करते हुए तीनों युवकों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। लेकिन इस दौरान महिला स्वयं भी जख्मी हो गई।
Darbhanga Crime News: बिहार के दरभंगा में तीन युवकों ने एक महिला डांसर के साथ छेड़खानी और मारपीट की। वहीं महिला डांसर ने भी अपना बचाव करते हुए तीनों युवकों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। लेकिन इस दौरान महिला स्वयं भी जख्मी हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला बिरौल थाना क्षेत्र के शिवनगर घाट चौक के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला डांसर एक कार्यक्रम करने के बाद ऑटो से अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में तीन युवकों ने उसका ऑटो रोक दिया। जिसके बाद बदमाशों ने महिला डांसर को बालों से पकड़कर ऑटो से बाहर उतारा। साथ ही तीनों युवकों ने डांसर के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। डांसर ने भी अपने बचाव में तीनों युवकों पर चाकू से हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। इस दौरान महिला भी जख्मी हो गई। बताया जा रहा है कि एक महिला और युवक की हालत बेहद चिंताजनक है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। वहीं पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।