बिहार में पीडीएस गोदामों की निगरानी अब रियल टाइम में, सरकार ने लॉन्च किया नया मोबाइल ऐप

Edited By Ramanjot, Updated: 28 Apr, 2025 08:42 PM

monitoring of pds warehouses in bihar is now in real time

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव सह प्रबंध निदेशक,(बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम) डाॅ. एन. सरवण कुमार ने सोमवार को पी.डी.एस. परख मोबाइल एप्लिकेशन के गोदाम निरीक्षण माॅड्यूल का शुभारंभ BFSC के सत्यगंधा कक्ष में किया।

पटना:खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव सह प्रबंध निदेशक,(बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम) डाॅ. एन. सरवण कुमार ने सोमवार को पी.डी.एस. परख मोबाइल एप्लिकेशन के गोदाम निरीक्षण माॅड्यूल का शुभारंभ BFSC के सत्यगंधा कक्ष में किया।   इस अवसर पर प्रधान सचिव ने कहा कि पी.डी.एस. परख मोबाइल  एप्लिकेशन के गोदाम निरीक्षण माॅड्यूल के शुभारंभ के बाद अब राज्य के सभी CMR एवं TPDS  गोदामों के वास्तविक समय में निरीक्षण को प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाना संभव हो पाएगा। 

उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2025 से ही पी.डी.एस. परख मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से राज्य के उचित मूल्य के दुकानों (FPS) के निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है, जिससे राज्य में खाद्यान्न वितरण के कार्यों में पारदर्शिता को प्रोत्साहन मिला है। इसी क्रम में अब 1 मई 2025 से गोदाम निरीक्षण के PDS परख़ मोबाइल एप्लिकेशन को पूरे राज्य में लागू किया जा रहा है।

PunjabKesari
        
पी.डी.एस. परख  मोबाइल एप्लिकेशन के गोदाम निरीक्षण माॅड्यूल के शुभारंभ होने से गोदामों (CMR/TPDS) के निरीक्षण में पारदर्शिता आएगी। अब निरीक्षण पदाधिकारी इस मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से गोदामों का भौतिक निरीक्षण कर सकेंगे और वास्तविक समय (Real Time) में निरीक्षण रिपोर्ट, फोटो, लोकेशन एवं समय, तारीख इत्यादि को अपलोड कर सकेंगे, जिससे गोदाम में रखे अनाज की मात्रा एवं स्थिति, गोदाम की स्थिति तथा अन्य विविध जानकारियाँ वास्तविक समय में ऑन लाइन रेकाॅर्ड हो जाता है, जिससे गड़बड़ी एवं अनियमितताओं पर रोक लगा पाना संभव हो पाएगा। इसके माध्यम से सभी निरीक्षण रिपोर्ट डिजिटल रूप से सुरक्षित रखना संभव हो पाता है। 

PunjabKesari
        
आज के कार्यक्रम में सभी जिलों से जिला प्रबंधक (BSFC) ऑन लाईन माध्यम से जुड़े थे तथा उन्हें पी.डी.एस. परख मोबाइल एप्लिकेशन के कार्यप्रणाली के बारे में प्रशिक्षण भी दिया गया।
PunjabKesari
आज के कार्यक्रम में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विशेष सचिव उपेन्द्र कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी सृष्टि प्रिया, बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के मुख्य महाप्रबंधक (अधिप्राप्ति) रमन कुमार सिन्हा सहित  BSFC के सभी महाप्रबंधक एवं उपमहाप्रबंधक शामिल हुए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!