Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Apr, 2023 04:48 PM

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं को नाश्ता में रोटी और सब्जी दी गई थी। आलू की सब्जी में छिपकली मरी हुई थी, जिस कारण उसका ज़हर भोजन में फैल गया। छात्राएं खाना खाने लगी, तभी एक छात्रा की सब्जी में छिपकली मिली।...
गया: बिहार में गया जिले के डुमरिया प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बुधवार को विषाक्त भोजन करने से 12 से अधिक छात्राएं बीमार हो गई।
यह भी पढ़ेंः- बिहार में 44 डिग्री तक पहुंचा तापमान...पटना में गर्मी ने तोड़ा 43 साल का रिकॉर्ड, मुजफ्फरपुर में 5वीं तक स्कूल बंद
12 से अधिक छात्राओं की तबीयत बिगड़ी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं को नाश्ता में रोटी और सब्जी दी गई थी। आलू की सब्जी में छिपकली मरी हुई थी, जिस कारण उसका ज़हर भोजन में फैल गया। छात्राएं खाना खाने लगी, तभी एक छात्रा की सब्जी में छिपकली मिली। नाश्ता करने के बाद से 12 से अधिक छात्राओं की तबीयत खराब हो गयी। छात्राओं को इलाज के लिए डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन अनुराधा सिंह ने बताया कि सुबह छात्राओं को नाश्ते में आलू की सब्जी और रोटी दिया गया था, जब छात्राएं खाना खाने लगी तो कुछ ने चिल्लाया कि खाने में छिपकली गिरी है। इसके बाद सभी बच्चों को भोजन करने से रोक दिया गया।
यह भी पढ़ेंः- चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- ट्रांसजेंडर मोनिका दास बनी बिहार चुनाव स्टेट आइकॉन, फिलहाल बैंक में हैं कार्यरत
सभी छात्रांए अब स्वस्थ
वहीं इस संबंध में डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा. धर्मवीर कुमार ने बताया कि कुल 15 छात्राओं को अस्पताल लाया गया था। सभी छात्रांए अब स्वस्थ है। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है।