Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में JMM, इतनी सीटों पर ठोका दावा

Edited By Harman, Updated: 09 May, 2025 09:18 AM

jmm is preparing to contest 12 15 seats in bihar assembly elections

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 12-15 सीट पर लड़ने की तैयारी कर रहा है। पार्टी महासचिव एवं प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘हमने आगामी बिहार चुनाव लड़ने का फैसला किया है और (हम) 12 से...

Bihar Assembly Elections 2025: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 12-15 सीट पर लड़ने की तैयारी कर रहा है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पदाधिकारी ने कहा कि हालांकि पार्टी ‘इंडिया' गठबंधन के अपने सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लेगी। 

पार्टी महासचिव एवं प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘हमने आगामी बिहार चुनाव लड़ने का फैसला किया है और (हम) 12 से 15 सीट पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहे हैं। सीट की संख्या पर अंतिम निर्णय ‘इंडिया' गठबंधन के हमारे सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श के बाद घोषित किया जाएगा।'' 

बता दें कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की उम्मीद है। इस बीच, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर झामुमो ने अलग ‘सरना धार्मिक संहिता' के लिए शुक्रवार को झारखंड में होने वाले राज्यव्यापी आंदोलन को स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने देश में मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला किया है। देश हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए, हमने फिलहाल कार्यक्रम को स्थगित करने और अपने सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़े होने का फैसला किया है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!