Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Dec, 2025 07:10 PM

Motihari Crime News: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित करते हुए सौ अपराधियों की सूची जारी की है, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एक विधानसभा प्रत्याशी का नाम भी शामिल है। पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण...
Motihari Crime News: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित करते हुए सौ अपराधियों की सूची जारी की है, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एक विधानसभा प्रत्याशी का नाम भी शामिल है। पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने विभिन्न कानून विरोधी गतिविधियों में लिप्त 100 अपराधियों की सूची सार्वजनिक की है, जिनकी गिरफ्तारी पर 5 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक के इनाम की घोषणा की गई है।
1 लाख का इनाम घोषित
पुलिस अधीक्षक ने इन लोगों को न्यायालय में समर्पण के लिए 10 दिनों का समय दिया है। इस अवधि की समाप्ति के बाद कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने की चेतावनी भी पुलिस ने जारी की है। इस सूची में हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी देवा गुप्ता का नाम भी शामिल है। देवा गुप्ता की गिरफ्तारी पर सर्वाधिक एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है। गुप्ता मोतिहारी नगर निगम की वर्तमान मेयर प्रीति गुप्ता के पति हैं, जिनके उपर 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल 28 में से हत्या से संबंधित दो मामलों में पुलिस को गुप्ता की तलाश है। गौरतलब है कि गुप्ता मोतिहारी क्षेत्र से पिछले विधान सभा चुनाव में भाजपा के प्रमोद कुमार के हाथों पराजित हो गये थे।
शराब के अवैध कारोबारी राजेश राय पर 35 हजार का इनाम घोषित
जिन अपराधियों की सूची पुलिस ने सार्वजनिक की है उनमें हत्याकांड के 17, शस्त्र अधिनियम के 08, लूटकांड के 10, डकैती के 03, शराब कांड के 52, भूमि माफिया के 02, रंगदारी का 01, एनीडीपीएस एक्ट के 03, दुष्कर्म के 02 और चोरी की घटनाओं के 02 आरोपी शामिल हैं। इस सूची में देवा गुप्ता के अतिरिक्त शराब के अवैध कारोबारी राजेश राय पर 35 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। दो ऐसे अपराधी हैं जिन पर 20-20 हजार के और दो पर 15-15 हजार के इनाम की घोषणा की गयी है। 22 पर 10-10 हजार, दो पर 8-8 हजार, 12 पर 7-7 हजार का और शेष 59 पर 5-5 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।