Edited By Harman, Updated: 16 Dec, 2025 10:51 AM

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने राजद के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप देव को गिरफ्तार किया है। प्रदीप देव पर आरोप है कि FCI से अनाज दिलाने के नाम पर करीब 1.98 करोड़ रुपये की ठगी की।
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने राजद के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप देव को गिरफ्तार किया है। प्रदीप देव पर आरोप है कि FCI से अनाज दिलाने के नाम पर करीब 1.98 करोड़ रुपये की ठगी की।
21 किस्तों में कुल 1 करोड़ 98 लाख 17 हजार रुपये की ठगी
मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में अगस्त 2024 में पटना निवासी पंकज कुमार सिंह ने रोहतास जिले के नटवर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज FIR में बताया गया कि प्रदीप देव और उनके सहयोगियों ने 21 किस्तों में कुल 1 करोड़ 98 लाख 17 हजार रुपये की ठगी की। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही थी। वहीं जांच में आरोपों का सत्यापन होने पर शनिवार रात छापेमारी कर प्रदीप देव को लखपतिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद राजद नेता प्रदीप देव नगर थाने में करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई, इसके बाद उन्हें रोहतास पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच जारी है। इस ठगी में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।