बिहार में पहली बार ‘मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025’ का भव्य समापन, एक लाख से अधिक बच्चों ने लिया हिस्सा

Edited By Ramanjot, Updated: 17 Apr, 2025 06:39 PM

mukhyamantri khel gyanotsav 2025

बिहार में पहली बार आयोजित 'मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025' क्विज प्रतियोगिता का आज पाटलिपुत्र खेल परिसर में राज्य स्तरीय फाइनल के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।

पटना: बिहार में पहली बार आयोजित 'मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025' क्विज प्रतियोगिता का आज पाटलिपुत्र खेल परिसर में राज्य स्तरीय फाइनल के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में रेरा के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर आज की फाइनल  प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ,निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी,खेल प्राधिकरण के पूर्व निदेशक संजय कुमार, एक्स्ट्रा सी के सीओओ राजनारायण , अमिताभ रंजन तथा क्विज मास्टर अनिकेत भी उपस्थित रहे।

PunjabKesari
 
आज हुए फाइनल में जेएनवी स्कूल समस्तीपुर के ज़ैफ़ी जावेद और दीपांकर रहे प्रथम स्थान पर ,सेंट कैरेंस स्कूल, पटना के अंबर सिन्हा और ईशा भूषा दूसरे स्थान पर तथा सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल, दरभंगा के  न्याशा श्रीवास्तव एवं ऋषभ कुमार तीसरे स्थान पर रहे । मुख्य अतिथि विवेक कुमार सिंह ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया। 

मुख्य अतिथि विवेक कुमार सिंह ने सभी का अभिनंदन करते हुए अपने संबोधन में बताया कि इस स्कूल के बच्चों के लिए इस तरह की खेल से संबंधित क्विज प्रतियोगिता पहली बार बिहार में आयोजित की गई है। स्कूल के बच्चों के बीच इसकी लोकप्रियता और जागरूकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिहार के कोने कोने से 1 लाख से ज्यादा बच्चों ने इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। गांव के स्कूल के बच्चों ने भी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और काफी अच्छा भी किया।
 PunjabKesari

इनके बीच राज्य स्तरीय फाइनल के पहले जिला और प्रमंडल स्तर पर प्रतियोगिता करायी गई। जिला स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता थी और प्रमंडल स्तर पर ऑफ लाइन थी। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं के बीच आज राज्य स्तरीय फाइनल के रूप में लिखित और स्टेज राउंड प्रतियोगिता किया गया। आगे कहा कि क्विज मास्टर अनिकेत विदेश में रहते हैं लेकिन इस प्रतियोगिता के संचालन के लिए विशेष तौर पर पटना आए हैं क्योंकि ये भी बिहार से ही हैं। 

इस तरह की प्रतियोगिता ना सिर्फ बिहार के बच्चों के बीच खेल के प्रति अभिरुचि और जागरूकता बढ़ा रही है बल्कि राज्य में खेल संस्कृति के विकास में भी बहुत अहम भूमिका निभा रही है। बिहार आज कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर रहा है और इनका सफल आयोजन कर खेल और खिलाड़ियों के विकास की सरकार की प्रतिबद्धता को साबित और सुदृढ़ कर रहा है। 

PunjabKesari

 बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने उपस्थिति लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि राज्य में खेल संस्कृति के विकास और स्कूल के बच्चों में खेल और खेल के ज्ञान के प्रति अभिरुचि बढ़ाने के उद्देश्य से राज्यव्यापी ' मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025' कराया जा रहा है। हैदराबाद में हुए चिंतन शिविर में यह निर्णय लिया गया था कि राज्यों को इस तरह के कार्यक्रम स्कूल के बच्चों के बीच उन्हें खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए करवाने चाहिए। हमारे लिए यह बहुत खुशी और गर्व की बात है कि बिहार ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य है। मनरेगा योजना को खेल से जोड़ कर बिहार में खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं और बिहार की यह उपलब्धि भी अन्य राज्यों के लिए मिसाल बन गया है,अन्य राज्य इसका अनुकरण कर रहे हैं। 

PunjabKesari

यह एक अनूठी खेल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता थी जिसमें बिहार के सरकारी एवं निजी स्कूलों के कक्षा 6 से 12 तक के छात्र भाग ले रहे थे। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न खेलों, खिलाड़ियों की उपलब्धियों, खेलों के इतिहास, नियमों एवं रोचक तथ्यों की जानकारी प्रदान करने का अवसर देना है। इसके माध्यम से प्रतिभागी प्रतिस्पर्धा, त्वरित निर्णय-निर्माण और समस्या-समाधान कौशल को विकसित कर सकेंगे। 

यह प्रतियोगिता खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा एक्स्ट्रा सी के सहयोग से आयोजित की गई । एक्स्ट्रा-सी एक प्रतिष्ठित गैर-लाभकारी संगठन हैं, जो पाठ्येतर गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। कार्यक्रम में हरित पौधा देकर मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों का अभिनंदन किया गया। मंच का सफल संचालन रेणु कुमारी ने किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!