Edited By Ramanjot, Updated: 16 Apr, 2025 05:40 PM

मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 का पटना डिवीजन फाइनल मंगलवार को एस.के. मेमोरियल हॉल, गांधी मैदान, पटना में भव्य रूप से संपन्न हुआ।
पटना: मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 का पटना डिवीजन फाइनल मंगलवार को एस.के. मेमोरियल हॉल, गांधी मैदान, पटना में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस ज्ञान और खेल के संगम वाली क्विज प्रतियोगिता में पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिलों से चुनी गई 18 सर्वश्रेष्ठ टीमों ने भाग लिया।
इस रोमांचक प्रतियोगिता में सेंट करैंस हाई स्कूल, पटना के छात्र अम्बर सिन्हा और ईशान भूषण ने अद्भुत समन्वय और तेज़ प्रतिक्रिया के बल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। डिवीजन के सभी दौरों में उन्होंने निरंतर प्रदर्शन किया और अंततः विजयी बने।
अन्य विजेता टीमों की सूची:
द्वितीय स्थान: डॉन बॉस्को एकेडमी, पटना के आदित्य धनराज और अर्शित अर्श
तृतीय स्थान: एस.एस. +2 हाई स्कूल, जगदीशपुर, भोजपुर के असगर हुसैन और मज़हर अली वारसी
इस प्रतियोगिता का संचालन प्रसिद्ध क्विज मास्टर अनीकेत मिश्रा ने अपनी रोचक शैली से किया, जिससे पूरा हॉल ज्ञान और उत्साह से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विवेक कुमार सिंह, आईएएस, अध्यक्ष रेरा, ने बच्चों के ज्ञान और मंचीय प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि, “सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को गंभीरता से लेना आज के दौर में बेहद जरूरी है। यह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की कुंजी है।”
विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे: राहुल कुमार, आईएएस (विशेष सचिव, वित्त विभाग),समीर सौरव, आईएएस (उप विकास आयुक्त, पटना),राज नारायण सिंह (मुख्य समन्वयक, मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव),अभिषेक कुमार (एनआईएस प्रशिक्षक)
अब सभी की नजरें 18 अप्रैल, गुरुवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में होने वाले ग्रैंड फिनाले पर टिकी हैं, जहां पूरे बिहार से चयनित विजेता टीमें अंतिम मुक़ाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।
मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव न सिर्फ एक प्रतियोगिता है, बल्कि यह राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा और नवाचार का मंच बनकर उभरा है। यह पहल बिहार में शिक्षा और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के बेहतरीन मेल की एक मिसाल बन रही है।