Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Dec, 2025 06:10 PM

Nalanda Murder News: बिहार के नालंदा जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए...
Nalanda Murder News: बिहार के नालंदा जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र के गालिमपुर गांव का है। मृतका की पहचान गालिमपुर गांव निवासी राजा राम प्रसाद की पत्नी मुन्नी देवी (48 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को मुन्नी देवी का 17 साल का बेटा उनसे पैसे मांग रहा था। जब मां ने पैसे देने से मना कर दिया तो बेटे ने आपा खो दिया और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा देसी कट्टा लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इलाके में मचा हड़कंप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।