Edited By Harman, Updated: 28 Apr, 2025 01:47 PM

बिहार के नालंदा से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां बाइक सवार पति-पत्नी को तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने कुचल डाला। वहीं इस घटना में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
Nalanda Road Accident: बिहार के नालंदा से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां बाइक सवार पति-पत्नी को तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने कुचल डाला। वहीं इस घटना में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंदा
मिली जानकारी के अनुसार, घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के सकरौल के पास की है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय संजू कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर पति-पत्नी कहीं जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे हाइवा ट्रक ने दोनों को रौंद डाला। वहीं इस हादसे में पत्नी संजू कुमारी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि पति अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायल अनिल कुमार को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है। वहीं हादसा इतना दर्दनाक था कि देखने वालों की रूह कांप गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।