Edited By Ramanjot, Updated: 22 Jul, 2023 02:49 PM

Bihar Crime: पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि छोटा तेलपा मुहल्ला में दहेज के लिए अन्नु (19) की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतका अन्नु की मां पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोडा गांव निवासी रेखा देवी ने थाने में दिए गए आवेदन में कहा है कि...
छपरा: बिहार में सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर एक युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा है। वहीं, इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि छोटा तेलपा मुहल्ला में दहेज के लिए अन्नु (19) की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतका अन्नु की मां पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोडा गांव निवासी रेखा देवी ने थाने में दिए गए आवेदन में कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री अन्नु की शादी इसी वर्ष 15 मई को छोटा तेलपा मोहल्ला निवासी सुदेश महतो से की थी। विवाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे, जिसे उन्होंने अगले वर्ष देने का वायदा किया था। लेकिन ससुराल वाले उनकी पुत्री की हत्या कर शव को घर में ही छोड़कर बाहर से ताला लगा कर भाग निकले हैं।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में मृतका के मायके वालों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।