BJP MLA नितिन नवीन ने ट्रांसजेंडर और बेसहारा बच्चियों के साथ मनाया रक्षाबंधन, कलाई पर बंधवाई राखी

Edited By Swati Sharma, Updated: 31 Aug, 2023 01:06 PM

nitin naveen celebrated rakshabandhan with transgender and destitute girls

बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने रक्षाबंधन का त्योहार राजवंशी नगर स्थित राजकीय नवीन मध्य विद्यालय में ट्रांसजेंडर समुदाय की बहनों तथा खिलखिलाहट रेनबो होम के बेघर एवं बेसहारा बच्चों के साथ मनाया।

पटनाः बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने रक्षाबंधन का त्योहार राजवंशी नगर स्थित राजकीय नवीन मध्य विद्यालय में ट्रांसजेंडर समुदाय की बहनों तथा खिलखिलाहट रेनबो होम के बेघर एवं बेसहारा बच्चों के साथ मनाया।

PunjabKesari

'किन्नर समुदाय और बेसहारा बच्चियों की सुरक्षा का दायित्व हमारी जिम्मेदारी'
रक्षाबंधन के अवसर पर एक ओर जहां किन्नर समाज की महिलाओं ने विधायक नितिन नवीन की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे तो वही दूसरी ओर झुग्गियों और सड़क पर बेघर और बेसहारा हुई बच्चियों ने भी नितिन नवीन के हाथों में राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। इस दौरान नितिन नवीन ने कहा कि मेरा यह प्रयास एक संदेश है कि किन्नर समुदाय की बहनें हो अथवा बेघर हो गई बच्चियां, ये सभी हमारे समाज का हिस्सा हैं। इनकी सुरक्षा तथा सम्मान का दायित्व हम सब की ज़िम्मेदारी हैं।

PunjabKesari

बच्चों ने संगीत की धुन पर मनमोहक नृत्य किया प्रस्तुत
खिलखिलाहट रेनबो होम की संचालिका विशाखा ने बताया कि जो बच्चियां सामाजिक कारणों से बेघर तथा बेसहारा होकर सड़क पर अकेले जीवन यापन करने के लिए मजबूर हो जाती हैं, वैसी बच्चियों की स्क्रीनिंग कर उनकी संस्था उन्हें औपचारिक स्कूली शिक्षा के साथ जीवन की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करती हैं। रक्षा बंधन के गीतों के साथ किन्नर जाह्नवी शर्मा, शिवांगी सोनी, रानी तिवारी, लव्लियांश नारायण के साथ-साथ अमिता, राधिका, मनीषा तथा चंचल आदि बच्चों ने नितिन नवीन को राखी बांधी। बच्चों ने संगीत की धुन पर मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया।

PunjabKesari

बता दें कि इस अवसर पर रेनबो होम के संचालक साकेत प्रियदर्शी के साथ गोविंद बंसल, अनमोल शोभित, विशाल यादव, विकास मेहता, अजीत लाली, संतोष यादव, विनोद सिंह,राजेश श्रीवास्तव, विमल कश्यप, जैनेंद्र ,अम्बरीश शर्मा इत्यादि मौजूद थे।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!