Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Nov, 2023 10:58 AM

बिहार के लखीसराय जिले में बीते 20 नवंबर को हुई अंधाधुंध फायरिंग मामले में तीन लोगों की मौत के बाद परिजनों से नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, जहां पर उन्होंने परिजनों...
लखीसराय(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के लखीसराय जिले में बीते 20 नवंबर को हुई अंधाधुंध फायरिंग मामले में तीन लोगों की मौत के बाद परिजनों से नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, जहां पर उन्होंने परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली।
वहीं, इस दौरान पप्पू यादव ने परिजनों को आर्थिक मदद भी दी। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा पीड़ित परिजनों को दिया। पप्पू यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए ये नरसंहार है। इसमें सभी को पीड़ित परिवार की मदद करनी चाहिए। उन्होंने मामले की एसआईटी से जांच की मांग की। साथ ही आरोपी को फांसी की सजा की मांग की।