Edited By Swati Sharma, Updated: 29 Apr, 2025 02:03 PM

Banka News: कहते हैं कि ऊपर वाले ने जो लिख दिया…वो कभी नहीं मिट सकता। कुछ ऐसा ही बिहार के बांका जिले में देखने को मिला। यहां पर दुल्हन अपने जीवनसाथी का इंतजार कर रही थी, लेकिन बारात निकलने से पहले ही दूल्हे के दादा की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों में...
Banka News: कहते हैं कि ऊपर वाले ने जो लिख दिया…वो कभी नहीं मिट सकता। कुछ ऐसा ही बिहार के बांका जिले में देखने को मिला। यहां पर दुल्हन अपने जीवनसाथी का इंतजार कर रही थी, लेकिन बारात निकलने से पहले ही दूल्हे के दादा की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों में कोहराम और चीत्कार मच गया। सभी खुशियां मातम में बदल गईं।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला जिले के शंभूगंज प्रखंड स्थित विरनौधा गांव का है। बताया जा रहा है कि भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड के दिनदयालपुर गांव निवासी विभाष कुमार की शादी विरनौधा गांव की रहने वाली सपना कुमारी के साथ तय हुई थी। शादी की सारी रस्में हो चुकीं थी। दुल्हन अपने जीवनसाथी का इंतजार कर रही थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। जैसे ही दूल्हे के दादा सुरेश मंडल की मौत की खबर मिली तो परिजनों में चीत्कार मच गई। शादी का माहौल खुशियों से सन्नाटे में बदल गया।
दरअसल, बारात निकलने से ठीक पहले दूल्हे के दादा को दिल का दौरा पड़ा गया था, जिससे उनकी मौत हो गई। जिस घर में शादी की खुशियां गूंजनी थी, वहां मातमी सन्नाटा पसरा गया। दोनों परिवार के लिए ये घटना किसी सदमे से कम नहीं थी। शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं।