महिला गंगा रिवर राफ्टिंग टीम का पटना NIT घाट पहुंचने पर स्वागत, स्वच्छ गंगा और महिला सशक्तिकरण का दे रही संदेश

Edited By Swati Sharma, Updated: 04 Dec, 2024 11:35 AM

women s ganga river rafting team welcomed on reaching patna nit ghat

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार एवं नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार के निर्देशन में जिला प्रशासन, पटना (जिला गंगा समिति) के सौजन्य से All Women Ganga River Rafting Expedition 2024 कार्यक्रम का आयोजन NIT घाट पटना में 03 दिसंबर...

पटनाः राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार एवं नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार के निर्देशन में जिला प्रशासन, पटना (जिला गंगा समिति) के सौजन्य से All Women Ganga River Rafting Expedition 2024 कार्यक्रम का आयोजन NIT घाट पटना में 03 दिसंबर 2024 से 05 दिसंबर 2024 तक किया जा रहा है।

PunjabKesari

ध्यातव्य है कि महिला गंगा रिवर राफ्टिंग टीम जो कि 02 नवंबर 2024 से 24 दिसंबर 2024 तक गंगोत्री से चलकर गंगासागर तक राफ्टिंग करते हुए जाएगी मंगलवार को NIT घाट पर पहुंची। महिला राफ्टिंग टीम का उद्देश्य गंगा स्वच्छता व निर्मलता के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण है।  

PunjabKesari

राफ्टिंग टीम का स्वागत जिला प्रशासन पटना के तरफ से रविन्द्र कुमार दिवाकर अपर समाहर्ता स्पेशल पटना और दीपेंद्र मणि जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति ( नमामि गंगे) पटना ने किया। 20 सदस्यीय महिला राफ्टिंग सदस्यीय टीम का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर प्रिया मीणा कर रही है। इस उपलक्ष्य में अपर समाहर्ता एवं जिला परियोजना पदाधिकारी ने सभी राफ्टिंग टीम को माला , पुष्प गुच्छ एवं नमामि गंगे टी शर्ट देकर स्वागत किया ।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!