Patna Traffic Alert: जहां-तहां गाड़ी खड़ी की तो कटेगा चालान, 64 बड़े संस्थान ब्लैकलिस्ट में

Edited By Ramanjot, Updated: 18 Dec, 2025 09:00 AM

patna traffic alert

राजधानी पटना में रोज़ाना लगने वाले भीषण Traffic Jam in Patna के पीछे की बड़ी वजह अब सामने आ गई है। ट्रैफिक पुलिस की विस्तृत जांच में खुलासा हुआ है कि शहर के 64 स्कूल, मॉल, रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल ऐसे हैं, जिनके पास खुद की पार्किंग व्यवस्था नहीं...

पटना (Bihar News): राजधानी पटना में रोज़ाना लगने वाले भीषण Traffic Jam in Patna के पीछे की बड़ी वजह अब सामने आ गई है। ट्रैफिक पुलिस की विस्तृत जांच में खुलासा हुआ है कि शहर के 64 स्कूल, मॉल, रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल ऐसे हैं, जिनके पास खुद की पार्किंग व्यवस्था नहीं है। नतीजतन, इन जगहों पर आने वाले वाहन सड़कों पर खड़े हो जाते हैं और यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाती है। ट्रैफिक पुलिस ने इन सभी संस्थानों की सूची Patna Municipal Corporation (PMC) को सौंप दी है, जिसके बाद अब कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है।

सड़क पर Parking बनी जाम की सबसे बड़ी वजह

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, जिन प्रतिष्ठानों के पास पार्किंग सुविधा नहीं है, वे सड़क पर अवैध पार्किंग करवा रहे हैं, जिससे Road Encroachment की स्थिति बन रही है।

खासकर स्कूलों की छुट्टी के समय और मॉल व बैंक्वेट हॉल में कार्यक्रमों के दौरान हालात बेहद खराब हो जाते हैं। सड़क पर खड़ी गाड़ियों से लेन संकरी हो जाती है और हल्की भीड़ भी Heavy Traffic Jam में तब्दील हो जाती है। नगर निगम अब इन संस्थानों को नोटिस जारी कर सड़क पर पार्किंग पर रोक लगाएगा।

Unregistered Garages और निर्माण सामग्री भी बनी बाधा

जांच में यह भी सामने आया है कि पटना शहर में 76 अनधिकृत गैराज (Unauthorized Garages) सड़क और फुटपाथ पर कब्जा किए हुए हैं। इन सभी को नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके अलावा 9 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां सड़क पर रखी गई निर्माण सामग्री यातायात में बाधा बन रही है। ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि तय समय में सामग्री नहीं हटाई गई तो Strict Action लिया जाएगा।

खराब सड़कों से थमती रफ्तार

पटना में जाम की एक बड़ी वजह Bad Roads in Patna भी हैं। ट्रैफिक पुलिस ने शहर की 40 जर्जर सड़कों को चिन्हित किया है, जहां गाड़ियों की रफ्तार अपने आप कम हो जाती है और पीछे लंबी कतारें लग जाती हैं। इन सड़कों की सूची संबंधित विभागों को भेज दी गई है, ताकि जल्द से जल्द मरम्मत कराई जा सके।

Traffic Signal System से मिले सकारात्मक संकेत

फिलहाल पटना के 28 चौक-चौराहों पर Traffic Signal Lights काम कर रही हैं। पुलिस का दावा है कि इससे ट्रैफिक नियंत्रण में सुधार देखने को मिला है। इसी के आधार पर 28 नए स्थानों पर सिग्नल लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है। उम्मीद है कि सिग्नल नेटवर्क बढ़ने से जाम की समस्या कुछ हद तक कम होगी।

No Parking पर सख्ती, लाखों का जुर्माना वसूला

No Parking Drive के तहत 1 से 15 दिसंबर के बीच पटना में सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान 810 वाहनों से कुल ₹4.05 लाख का जुर्माना वसूला गया। सबसे ज्यादा कार्रवाई Patna Junction Area में हुई, जहां अकेले 410 वाहनों से ₹2.08 लाख का फाइन वसूला गया।

E-Rickshaw बना जाम का नया सिरदर्द

Chirayatand Flyover से Patna Junction Golambar तक सुबह और शाम रोज जाम की स्थिति बनी रहती है। प्रतिबंध के बावजूद E-Rickshaw Movement इस इलाके में जारी है। प्रशासन अब योजना बना रहा है कि चौक-चौराहों से कुछ दूरी पर E-Rickshaw Stand बनाए जाएं, ताकि सड़क पर खड़े वाहनों से राहत मिल सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!