Edited By Ramanjot, Updated: 18 Dec, 2025 10:21 AM

Traffic Training Academy: सम्राट चौधरी ने कहा कि यह अकादमी बिहार पुलिस के लिए एक मील का पत्थर सिद्ध होगी। इसके निर्माण और स्थापना पर 13 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि पटना के फुलवारीशरीफ स्थित बिहार विशेष सशस्त्र...
Traffic Training Academy: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने बुधवार को कहा कि राज्य में यातायात पुलिस (Traffic Police) को प्रशिक्षित करने के लिए एक समर्पित यातायात प्रशिक्षण अकादमी (Traffic Training Academy) की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे राज्य की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी और आम नागरिकों को सुरक्षित एवं सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
निर्माण पर खर्च होंगे 13 करोड़ रुपए ।। Traffic Training Academy
सम्राट चौधरी ने कहा कि यह अकादमी बिहार पुलिस के लिए एक मील का पत्थर सिद्ध होगी। इसके निर्माण और स्थापना पर 13 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि पटना के फुलवारीशरीफ स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-16 (बीएसएपी-16) परिसर में यातायात प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-16 की स्थायी स्थापना पटना जिले के मोकामा क्षेत्र में किए जाने का प्रस्ताव है। इसके बाद फुलवारीशरीफ स्थित खाली भूमि एवं भवन में से 10 एकड़ भूमि यातायात प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना के लिए आवंटित की जाएगी।
विभिन्न श्रेणियों के कुल 133 पदों का सृजन
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अकादमी के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने के बाद शेष भूमि पर पटना यातायात पुलिस केंद्र की स्थापना की जाएगी। गृह विभाग के अनुसार, प्रस्तावित यातायात प्रशिक्षण अकादमी के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के कुल 133 पदों का सृजन किया जाएगा।