Edited By Ramanjot, Updated: 19 May, 2025 06:30 PM

बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर (BSUR) एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT), पटना के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (MoU) ...
राजगीर: बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर (BSUR) एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT), पटना के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (MoU) के अंतर्गत शारीरिक शिक्षा के व्याख्याताओं हेतु आवासीय एडवांस्ड रिफ्रेशर कोर्स का शुभारंभ आज दिनांक 19 मई 2025 को पूर्वाह्न 10:00 बजे उन्मुखीकरण कार्यक्रम के साथ विश्वविद्यालय परिसर में हुआ।
इस रिफ्रेशर कोर्स में देशभर से आमंत्रित विशेषज्ञ एवं विज़िटिंग फैकल्टी आगामी 6 दिनों में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान से संबंधित नवीनतम ज्ञान, शोध एवं नवाचारों पर Online/Offline माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

प्रत्येक रिफ्रेशर कोर्स की अधिकतम क्षमता 50 प्रशिक्षुओं की निर्धारित की गई है। विदित हो कि विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की दिनांक 03 मई 2025 को आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक-सह-डीन निशिकांत तिवारी को रिफ्रेशर कोर्स का पाठ्यक्रम निदेशक (Course Director) नियुक्त किया गया है। यह प्रशिक्षण एक सप्ताह (सोमवार से शनिवार) की अवधि का होगा, और कोर्स की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा, भा0प्र0से0 (से0नि0), कुलसचिव रजनी कांत, भा0प्र0से0 (से0नि0), निशिकान्त तिवारी, परीक्षा नियंत्रक-सह-डीन एवं डा0 सैयद मोहम्मद अयूब, विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा, एस0सी0ई0आर0टी0 भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा ने खेल में नूतन तकनीक के प्रयोग को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इस रिफ्रेसर कोर्स के माध्यम से शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान में विगत वर्षो के ज्ञान, उसका अनुप्रयोग एवं शोध को बढ़ावा मिलेगा।

आज (19.05.2025) के सत्र में निम्नलिखित विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया गया:
I.निशिकान्त तिवारी, परीक्षा नियंत्रक-सह-डीन द्वारा बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर के बारे में प्रस्तुतीकरण दी गई। तिवारी ने विश्वविद्यालय के अधिनियम, प्रशासकीय संरचना, सांविधिक निकाय एवं आधारभूत संरचना के संबंध में प्रशिक्षुओं को जानकारी दी।

II. प्रोफेसर योगेश चंद्र ठाकुर, डीन, हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, सोनीपत — खेलों की ऐतिहासिक यात्रा (Historical Perspectives of Sports) पर प्रस्तुतीकरण।

III. प्रोफेसर डॉ. ललित शर्मा, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान संस्थान (IGIPESS), नई दिल्ली — खेल मनोविज्ञान (Sports Psychology) पर व्याख्यान।