Edited By Ramanjot, Updated: 20 Dec, 2025 06:02 PM

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री ने योजना की 21वीं किस्त (PM Kisan 21th Installment) के तहत करीब 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल कुल ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती...
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर 2025 को किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 21वीं किस्त जारी की थी। वहीं अब किसानों को 22 वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, सरकार की तरफ से अभी 22वीं किस्त की तारीख घोषित नहीं हुई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अगली किस्त फरवरी 2026 में जारी हो सकती है। क्योंकि इससे पहले भी साल की पहली किस्त फरवरी महीने में ट्रांसफर की जाती रही है।
दरअसल, प्रधानमंत्री ने योजना की 21वीं किस्त (PM Kisan 21th Installment) के तहत करीब 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल कुल ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि ₹2,000 की तीन किस्तों में हर चार महीने में सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है। लेकिन कई बार छोटी-छोटी गलतियों के कारण किसानों की किस्त अटक जाती है।
किस्त रुकने के पीछे ये बड़ी वजहें हो सकती है-
- e-KYC अधूरी होना
- आधार से बैंक खाता लिंक न होना
- DBT (Direct Benefit Transfer) बंद होना
वहीं कई मामलों में नाम की स्पेलिंग, खाता नंबर, जमीन के रिकॉर्ड में त्रुटि जैसी छोटी गलतियों के कारण भी भुगतान रोक दिया जाता है। किसान PM Kisan पोर्टल पर जाकर अपना स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, जिससे पता चल जाता है कि किस्त क्यों रुकी है।