Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Aug, 2023 02:37 PM

बिहार में शिक्षा विभाग में लगातार नए-नए आदेश जारी किए जा रहे हैं। ताजा आदेश शिक्षा विभाग की छुट्टियों को लेकर जारी किया गया है। जिसमें शिक्षकों की छुट्टियों को कम किया गया है। ताकि स्कूल में ज्यादा से ज्यादा दिनों तक कक्षाएं चल सके। जिनमें से कई ऐसी...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में शिक्षा विभाग में लगातार नए-नए आदेश जारी किए जा रहे हैं। ताजा आदेश शिक्षा विभाग की छुट्टियों को लेकर जारी किया गया है। जिसमें शिक्षकों की छुट्टियों को कम किया गया है। ताकि स्कूल में ज्यादा से ज्यादा दिनों तक कक्षाएं चल सके। जिनमें से कई ऐसी छुट्टियां हैं, जिन्हें लेकर राजनीतिक घमासान छिड़ गया है। इस आदेश के बाद बीजेपी का आरोप है कि शिक्षा विभाग की तरफ से उठाया गया यह कदम गलत है। इससे हिंदू आस्था प्रभावित होती है।
आरजेडी ने सरकार के फैसले का किया समर्थन
वहीं जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने इस आदेश का जवाब देते हुए कहा कि कार्य दिवस सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। ताकि बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित हो सके। महागठबंधन के साथी आरजेडी ने भी सरकार के फैसले का समर्थन किया है। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने साफ तौर पर कहा है कि आपदा और अन्य बड़े त्योहार की वजह से पठन-पाठन लगातार प्रभावित होता रहता है, ऐसे में सरकार की तरफ से उठाया गया ये कदम सही है। बता दें कि बरहाल शिक्षकों की छुट्टी कम किए जाने को लेकर इस वक्त राजनीतिक घमासान छिड़ा है। इसमें बीजेपी के बड़े-बड़े धुरंधर कूद गए हैं। बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस पर धार्मिक कार्ड खेल दिया है। वही अश्विनी चौबे ने भी इसे हिंदू त्योहारों पर रोक लगाने की ओछी मानसिकता करार दे दिया है।
गौरतलब हो कि, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जब से शिक्षा विभाग संभाला है। तब से लगातार शिक्षा विभाग का कायाकल्प करने में जुटे हुए हैं। सरकारी स्कूलों की स्थिति के सुधार को लेकर लगातार नए-नए आदेश जारी किए जा रहे हैं। जिसे लेकर बिहार में राजनीति तो होना लाजमी है। अब एक ताजा आदेश और जारी किया गया है। जिसमें शिक्षकों की छुट्टियों को कम किया गया है। ताकि कक्षाएं ज्यादा से ज्यादा लगे और छात्रों का शैक्षणिक विकास हो।