मुकेश सहनी बोले- ‘राहुल गांधी का मामला बहुत बड़ा नहीं लगता, आनन फानन में सदस्यता रद्द करने की जरूरत नहीं थी’

Edited By Mamta Yadav, Updated: 24 Mar, 2023 10:58 PM

rahul gandhi s case does not seem very big no need to cancel the membership

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि यह मामला इतना बड़ा नहीं था।...

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि यह मामला इतना बड़ा नहीं था। उन्होंने कहा कि आनन फानन में सदस्यता रद्द करने की जरूरत नहीं थी।
PunjabKesari
पूर्व मंत्री सहनी ने कहा कि मैं न्यायपालिका के फैसले पर अंगुली नहीं उठा रहा। मैं प्रारंभ से न्यायपालिका का सम्मान किया है और आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि जहां तक यह फैसला है उससे देश के अधिकांश लोग असहमति जता रहे हैं, उनमें से मैं भी एक हूं। उन्होंने कहा कि यह मामला इतना बड़ा नहीं था। अदालत द्वारा दो साल की सजा सुनाने के बाद आनन फानन में 12 घंटे के अंदर जिस तरह से लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई उसकी जरूरत नहीं थी, थोड़ा इंतजार करना चाहिए था।

उन्होंने कहा जिस बयान को लेकर सजा सुनाई गई है वैसे बयान चुनाव के समय हजारों नेता बोलते हैं। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि मुझे न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा विश्वास है और पूरी संभावना है कि ऊपरी अदालत में जाने के बाद निश्चित रूप से स्टे हो जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!