Edited By Harman, Updated: 09 Apr, 2025 11:54 AM

बिहार में बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुयी मुठभेड़ में एक लाख रूपये का इनामी नक्सली रमेश टुडू उर्फ टेंटुआ मारा गया।
Ramesh Tudu Encounter: बिहार में बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुयी मुठभेड़ में एक लाख रूपये का इनामी नक्सली रमेश टुडू उर्फ टेंटुआ मारा गया।
कलोथर जंगल में छिपा था नक्सली टेंटुआ
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मंगलवार की देर शाम सूचना मिली थी कि नक्सली टेंटुआ अपने साथियों के साथ कलोथर जंगल में छिपा है। इस सूचना के आधार पर जिला पुलिस और विशेष कार्यबल (एसटीएफ)ने कलोधर जंगल में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलियां चलायी। जवाबी कारर्वाई में पुलिस ने भी गोलियां चलायी। इस घटना में नक्सली रमेश टुडू घायल हो गया, जबकि अन्य नक्सली घने जंगल में फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घायल नक्सली को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से हथियार बरामद किया गया है। नक्सली टेटुंआ कटोरिया थाना क्षेत्र के बूढ़ीघाट गांव का निवासी था। कलोथर जंगल में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।