Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Sep, 2023 02:36 PM

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने बुधवार को आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि टीका-चंदन लगाकर घूमने वालों ने ही देश को गुलाम बनाया था। वहीं, आज एक बार फिर जगदानंद सिंह ने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं।
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने बुधवार को आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि टीका-चंदन लगाकर घूमने वालों ने ही देश को गुलाम बनाया था। वहीं, आज एक बार फिर जगदानंद सिंह ने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं।
भाजपा द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने दिया ये जवाब
भाजपा द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सवाल करना या न करना ये विषय नहीं है, जिस तरह से मोहन भागवत आरक्षण जैसे मुद्दे पर भाग खड़ा हुए थे, जब जवाब हम देने लगेंगे तो सभी नेता भाग खड़े होंगे। उनसे पूछा गया कि जब आप लोग सवाल खड़ा करते हो तो उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को लेकर हमने कोई सवाल खड़ा नहीं किया। यदि आप चाहते हो कि सनातन धर्म पर सवाल खड़ा हो तो सबसे पहले उन्हें सनातन धर्म के बारे में बताना होगा। जगदानंद सिंह ने आगे कहा कि सनातन धर्म की वह लोग बात कर रहे हैं, जिस सोमनाथ मंदिर पर जब हमला हुआ था तो यही लोग मंत्र के नाम पर आक्रमण कार्यों को जलाने की बात कहते रहे और सोमनाथ मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया।
'संविधान को बदलने की जा रही कोशिश'
वहीं, पत्रकारों ने जब जगदानंद सिंह से सवाल किया कि आपने कल कहा था कि देश को वही लोग गुलाम बनाए थे, जो लोग टीका चंदन लगाते हैं, जिस पर जगदानंद सिंह ने कहा कि मैं फिर से वही बात कहता हूं। धर्म हमारा आस्था का चीज है। यदि हमारे मन में धर्म के प्रति कोई आस्था नहीं है तो कितना भी टीका लगा ले, या दाढ़ी बढ़ा ले ये कोई धर्म नहीं है। 18 सितंबर से लोकसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। इस पर जगदानंद सिंह ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा है कि संविधान को बदलने कोशिश की जा रही है। इसलिए विशेष सत्र बुलाया गया है। यदि कोई भी सत्र बुलाया जाता है तो लोगों को यह बताया जाता है कि यह सत्र किस विषय को लेकर बुलाया जा रहा है। वही सनातन धर्म को लेकर छिड़ी बहस पर जगदानंद सिंह ने कहा कि सनातन धर्म के लोग अलग-अलग व्याख्या करते हैं। सनातनी वह है जो ग़रीब की सेवा करता है। हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने वाले सनातनी नहीं हो सकता है।