Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Sep, 2023 02:06 PM

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने एक बार फिर रामचरित मानस पर टिप्पणी की है। शिक्षा मंत्री का कहना है कि रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड है। वहीं, शिक्षा मंत्री इस बयान का राजद ने समर्थन किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने...
पटनाः बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने एक बार फिर रामचरित मानस पर टिप्पणी की है। शिक्षा मंत्री का कहना है कि रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड है। वहीं, शिक्षा मंत्री इस बयान का राजद ने समर्थन किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि प्रोफेसर चंद्रशेखर जो कुछ बयान दिया है, वह सही है। हम उनके बयानों का समर्थन करते हैं।
शिवानंद तिवारी ने कहा कि रामचरितमानस को लेकर यह आज पहली बार विवाद नहीं हो रहा है, इससे पहले कई विद्वानों ने भी रामचरितमानस के कुछ चौपाई को लेकर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने विवेकानंद का भी नाम लिया। वहीं भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए शिवानंद तिवारी ने कहा कि धर्म के नाम पर लोगों के बीच जहर हो रही है भारतीय जनता पार्टी।
बता दें कि शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर ने कहा था कि रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड है। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस को लेकर उनका विरोध आगे भी जारी रहेगा। चंद्रशेखर ने सवाल किया कि रामचरितमानस के अरण्य कांड की चौपाई ‘पूजहि विप्र सकल गुणहीना, सूद्र न पूजहु वेद प्रवीणा’ का अर्थ आखिर है क्या? उन्होंने यह भी सवाल किया है कि क्या इस दोहे में जाति को लेकर गलत बात नहीं की गई है?