Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Aug, 2023 01:18 PM

बिहार के समस्तीपुर जिले में पशु तस्करों द्वारा थानेदार की हत्या किए जाने के मामले को लेकर बिहार की सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी ने महागठबंधन की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर...
समस्तीपुर(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के समस्तीपुर जिले में पशु तस्करों द्वारा थानेदार की हत्या किए जाने के मामले को लेकर बिहार की सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी ने महागठबंधन की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने राज्य में गुंडाराज को स्थापित कर दिया है। यही वजह है कि पुलिस अपराधियों को नहीं मार रही बल्कि अपराधी ही पुलिस कर्मियों की जान ले रहे हैं।
'सीएम नीतीश कुमार आप बीमार हैं और...'
सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार आप बीमार हैं और आप पूरे बिहार को भी बीमार कर रहे हैं। अब अपराधी पुलिस वाले को ही मार रहे हैं। बिहार में गुंडाराज हो गया है। सुशासन खत्म हो गया, आपको इस्तीफा दे देना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू पहले बिहार को संभाल लीजिए। समस्तीपुर में अपराधियों द्वारा एसएचओ की हत्या बिहार में व्याप्त गुंडाराज को प्रमाणित करता है। राज्य में सुशासन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है और जंगलराज पार्ट 2 स्थापित हो चुका है।
क्या है मामला?
बता दें कि मोहनपुर ओपी क्षेत्र में पशु चोरी की घटना लगातार हो रही थी। जिसको लेकर ओपी थानाध्यक्ष के द्वारा कार्रवाईही की जा रही थी। इसी बीच उन्हें पशु तस्करों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर वह अपनी टीम के साथ रेड करने पहुंचे थे। उन्हें सफलता भी मिली थी। उन्होंने मवेशी लदे एक ट्रक, एक पिकअप के साथ एक अपराधी को भी धर दबोचा था। इसी बीच उन अपराधियों में से एक ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं, सोमवार को बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।