Simple Leg Mehndi Designs: "कम वक्त में शानदार लुक चाहिए? ट्राय करें ये सिंपल लेग मेहंदी डिज़ाइन्स जो हैं बेहद आकर्षक"

Edited By Ramanjot, Updated: 09 Jun, 2025 10:20 AM

simple leg mehndi designs

शादी का मौसम हो और मेंहदी का नाम न आए, ये तो जैसे भारतीय परंपरा के खिलाफ हो। जहां हाथों की मेहंदी से दुल्हनों का सिंगार पूरा होता है, वहीं पैरों की मेहंदी डिजाइन्स भी अब खास ट्रेंड में आ चुके हैं।

Simple Leg Mehndi Designs: शादी का मौसम हो और मेंहदी का नाम न आए, ये तो जैसे भारतीय परंपरा के खिलाफ हो। जहां हाथों की मेहंदी से दुल्हनों का सिंगार पूरा होता है, वहीं पैरों की मेहंदी डिजाइन्स भी अब खास ट्रेंड में आ चुके हैं। खासकर बिहार की दुल्हनों के बीच अब सिंपल लेकिन एलिगेंट लेग मेहंदी डिजाइन्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ये डिजाइन्स न केवल समय की बचत करते हैं, बल्कि शादी के ट्रेडिशनल लुक के साथ परफेक्ट मेल भी खाते हैं।

ये हैं 2025 के टॉप सिंपल लेग मेहंदी डिजाइन्स

1. फूलों वाली बेल डिजाइन (Floral Vine Design)

PunjabKesari

पैरों पर हल्के फूलों और पत्तियों की बेलें बेहद फेमिनिन और आकर्षक लुक देती हैं।

2. अरबी स्टाइल लेग मेहंदी (Arabic Style Leg Mehndi)

PunjabKesari

मोटे पैटर्न्स और खाली स्पेस के साथ यह डिजाइन ट्रेंडी और बोल्ड दिखती है।

3. पायल पैटर्न डिजाइन (Payal Style Design)

PunjabKesari

टखनों से लेकर उंगलियों तक फैला हुआ पायल-जैसा डिजाइन पारंपरिक लुक देता है।

4. जाल डिजाइन (Net Pattern Mehndi)

PunjabKesari

नेट वर्क वाले छोटे पैटर्न्स और उनमें जुड़े फूल डिजाइन काफी डिटेल्ड और सुंदर लगते हैं।

5. हाफ लेग मेहंदी (Half Leg Mehndi)

PunjabKesari

घुटनों तक सीमित यह डिजाइन कम समय में भी ग्रेसफुल और आकर्षक लुक देती है।

6. मोर पंख डिजाइन (Peacock Feather Pattern)

PunjabKesari

मोर के पंखों से सजे ये डिजाइन दुल्हन के पैरों पर रॉयल फील लाते हैं।

7. मंडला डिजाइन (Mandala Pattern)

PunjabKesari

गोल घेरे में बनी मंडला डिजाइन सादगी और परंपरा दोनों को बखूबी दर्शाती है।

8. पत्ती और बेल डिजाइन (Leafy Vines)

PunjabKesari

यह क्लासिक डिजाइन पत्तियों और बेलों के कॉम्बिनेशन से बना होता है, जो किसी भी आउटफिट से मेल खाता है।

9. लोटस थीम डिजाइन (Lotus Motif Mehndi)

PunjabKesari

कमल के फूलों से बना यह पैटर्न रॉयल और पारंपरिक दोनों लुक देता है।

10. घुंघरू स्टाइल डिजाइन (Ghungroo Inspired Design)

PunjabKesari

एंकल के पास छोटे डॉट्स और लाइनें मिलकर एक घुंघरू जैसा प्रभाव बनाते हैं।

11. टॉप फिंगर डिजाइन (Toe Tip Focus Design)

PunjabKesari

पैर की उंगलियों को सजाने वाला यह मिनिमल डिजाइन सैंडल पहनते वक्त खास नजर आता है।

12. ड्यूल बेल डिजाइन (Dual Vine Pattern)

PunjabKesari

दो तरफ से आती बेलें जो पैरों के बीच में मिलती हैं, एक यूनिक और आकर्षक लुक देती हैं।

13. स्पिरल पत्तियां डिजाइन (Spiral Leaf Design)

PunjabKesari

घूमती हुई पत्तियों की कतारें नाजुक और कलात्मक प्रभाव छोड़ती हैं।

14. साइड लेग डिजाइन (Side Foot Design)

PunjabKesari

पैर के किनारे पर बनी डिजाइन ओपन फुटवेयर के साथ बेहद सुंदर लगती है।

15. फिंगर टू एंकल कनेक्ट डिजाइन (Finger to Ankle Flow)

PunjabKesari

उंगलियों से शुरू होकर टखनों तक फैली लाइनें पूरी लेग को संतुलित लुक देती हैं।

16. बटरफ्लाई पैटर्न (Butterfly Motif)

PunjabKesari

छोटी तितली वाली डिजाइन जो नाजुकता और फ्रेशनेस का संकेत देती है।

17. डॉट और लाइन डिजाइन (Dots and Lines Style)

PunjabKesari

बिंदी और रेखाओं के मेल से बना यह मॉडर्न स्टाइल, सिंपल और ट्रेंडी लगता है।

18. डबल रिंग डिजाइन (Double Circle Design)

PunjabKesari

पैर के बीच में बनी दो गोल रिंग, चारों ओर बेल के साथ बेहद सुंदर नजर आती हैं।

19. मिनिमलिस्ट ब्राइडल डिजाइन (Minimalist Bridal Look)

PunjabKesari

दुल्हनों के लिए जो कम डिजाइन में ज्यादा इम्प्रेशन चाहती हैं, यह परफेक्ट ऑप्शन है।

20. राजस्थानी बेल डिजाइन (Rajasthani Traditional Pattern)

PunjabKesari

पूरे पैर को कवर करती पारंपरिक बेलें, क्लासिक और शाही लुक देती हैं।

सादगी में छिपा है असली आकर्षण

PunjabKesari
सिंपल लेग मेहंदी डिजाइन्स आज की मॉडर्न दुल्हनों की पहली पसंद बन गई हैं। ये डिजाइन समय की बचत के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देती हैं। अगर आप बिहार की किसी शादी या फंक्शन में जा रही हैं और कुछ हटकर दिखना चाहती हैं, तो ये डिजाइन्स जरूर ट्राय करें।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!