Edited By Khushi, Updated: 26 Dec, 2025 05:39 PM

Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जहां वन विभाग की टीम ने एक घर को ध्वस्त कर दिया जिसके बाद परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।
Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जहां वन विभाग की टीम ने एक घर को ध्वस्त कर दिया जिसके बाद परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।
यह कार्रवाई बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के की गई
मामला जिले के गांडेय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जीतपुर पंचायत के एक गांव का है। बताया जा रहा है कि महेंद्र मंडल नामक शख्स का घर वन विभाग की टीम ने ध्वस्त कर दिया है। महेंद्र मंडल सालों से अपनी दो बेटियां रुक्मणि कुमारी व कंचन कुमारी के साथ यहां रहते थे। चौंका देने वाली बात ये है कि तीनों नेत्रहीन है। घर टूट जाने के बाद कड़ाके की ठंड में तीनों सड़कों पर भटकने को मजबूर हैं। परिवार का आरोप है कि यह कार्रवाई बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के की गई है, जिससे पूरा परिवार अचानक बेघर हो गया।
खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर परिवार
महेंद्र मंडल का कहना है कि सालों से वह इसी घर में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। 20 दिसंबर को अचानक वन विभाग की टीम पहुंची और यह कहते हुए घर को ध्वस्त कर दिया कि मकान वन भूमि पर बना है। इस कार्रवाई के बाद नेत्रहीन पिता और उनकी दोनों बेटियां सड़क पर आ गईं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह और उनकी बेटियां खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तत्काल अस्थायी आवास और राहत दी जाए। साथ ही बिना नोटिस की हुई कार्रवाई की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो।