Simple Mehndi Design: सजने-संवरने के शौकीनों के लिए लेटेस्ट ट्रेंड, हाथों पर रचाएं यूनीक और सिंपल मेंहदी डिजाइन्स

Edited By Ramanjot, Updated: 15 Jun, 2025 10:30 AM

simple mehndi design

हाथों में लगी मेंहदी महिलाओं की खूबसूरती और आकर्षण में चार चांद लगा देती है। अब महिलाएं सिर्फ डिजाइन नहीं, बल्कि उसमें अपनी पर्सनैलिटी और इमोशन भी शामिल करना पसंद कर रही हैं।

Simple Mehndi Design: बिहार की महिलाओं और युवतियों के बीच मेंहदी का शौक अब पारंपरिक दायरों से निकलकर मॉडर्न ट्रेंड्स की ओर बढ़ चला है। चाहे कोई खास पर्व हो या शादी-ब्याह का मौका, हाथों में लगी मेंहदी महिलाओं की खूबसूरती और आकर्षण में चार चांद लगा देती है। अब महिलाएं सिर्फ डिजाइन नहीं, बल्कि उसमें अपनी पर्सनैलिटी और इमोशन भी शामिल करना पसंद कर रही हैं।

PunjabKesari

सादगी में भी दिखे स्टाइल, युवतियों की पहली पसंद बनी मिनिमल मेहंदी

इन दिनों युवतियों के बीच Minimal Mehndi Design खासा पॉपुलर हो रहे हैं। छोटे-छोटे फ्लोरल पैटर्न, केवल अंगुलियों तक सीमित डिजाइन या हल्के आर्टवर्क वाले यह स्टाइल्स शादी या त्योहारों में सादगी के साथ क्लास का एहसास कराते हैं। कॉलेज गर्ल्स और ऑफिस गोइंग विमेन के बीच यह डिज़ाइंस तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं।

PunjabKesari

दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरों से जुड़ रहा मेहंदी में पर्सनल टच

दुल्हनों के बीच Bridal Mehndi with Couple Portrait भी ट्रेंड में है। हथेली के बीच या कलाई के पास दूल्हा-दुल्हन की छवि बनवाकर वे अपनी प्रेम कहानी को खास अंदाज में दर्शाना पसंद करती हैं। ये डिजाइन खास मौके पर एक इमोशनल कनेक्शन भी बनाते हैं।

PunjabKesari

राजसी झांकियों और पारंपरिक डोलियों की झलक

कुछ मेंहदी आर्टिस्ट अब विवाह की झांकियों, बारात, शहनाई और डोली जैसे Royal Indian Wedding Mehndi Design को भी हथेलियों पर उतार रहे हैं। यह डिज़ाइंस न सिर्फ खूबसूरत होते हैं, बल्कि भारतीय शादी की परंपराओं को दर्शाते हुए एक अलग ही रॉयल फील देते हैं।

PunjabKesari

Easy Simple Mehndi Design | Front Hand Simple Mehndi Design

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!